Sunday, April 8, 2012

मृत चालक व खलासी का शव नदी में फेंका, पुलिस खोज में जुटी


अररिया : शुक्रवार को सुबह एन एच 57 स्थित नरपतगंज के पंजरकटा के पास सड़क दुर्घटना में हाइवा ट्रक चालक व खलासी की मौत मौके पर हो गयी थी। जिसमें चालक की पहचान तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर हो गयी थी लेकिन खलासी की पहचान तत्काल नहीं हो पायी थी। बावजूद उसका शव परमान नदी में फेंक दिया गया। बाद में जानकारी मिलने पर उसके परिजन अररिया पहुंचे तब जाकर उस शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना में हाईवा ट्रक के चालक मो. कलाम एवं सिलीगुड़ी के खलासी तपन वर्मन की मौत हो गयी। लेकिन परिजनों के नहीं पहुंचने पर शव को पुलिस ने बेलवा पुल के निकट परमान नदी में फेंक दिया। बाद में चालक एवं खलासी के परिजन शव लेने यहां पहुंचे। जब उन्हें शव नहीं मिला तो वे लोग पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे से मिले। तब एसपी ने शव की बरामदगी के लिये नगर थाना पुलिस को निर्देश दिया। नगर थाना पुलिस नदी पहुंच कर जाल के माध्यम से एक शव को तो बरामद कर लिया परंतु दूसरे शव की खोज देर शाम तक जारी थी।
मौके पर परिजनों ने बताया कि कलाम एवं तपन सिल्लीगुड़ी के सदाब मंजर की गाड़ी में चालक व खलासी था। घटना के दो-तीन घंटे बाद ही उनलोगों को सूचना मिल गयी थी। वे लोग एक बजे दिन में ही नरपतगंज पहुंच गये थे। लेकिन जब तक वे लोग अस्पताल पहुंचे तब तक चौकीदारों ने शव को नदी में फेंक दिया। वहीं चौकीदार गुलाब नवी एवं अनुप लाल ने बताया कि उनलोगों को थाना से कोई निर्देश नही दिया गया था। इसलिये शव को नदी में फेंक दिये। इस घटना से परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया।

0 comments:

Post a Comment