Sunday, April 8, 2012

छात्रों के आंखों की हुई जांच

कुर्साकांटा (अररिया), : स्वास्थ्य सेवा निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर चल रहे राष्ट्रीय दृष्टि हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों के नेत्र जांच सदर अस्पताल अररिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ सुनिल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाक्टर सुनिल कुमार ने कहा कि बच्चों में पौष्टिक आहार एवं विटामीन ए के कमी के कारण दृष्टि दोष की शिकायत होती है। अभिभावको से उन्होंने बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार का ध्यान रखने का अनुरोध किया। 300 छात्र एवं छात्राओं की आंख जांच कर उनकी सूची तैयार की गई। इस विद्यार्थियों को आवश्यकता अनुसार दवाई चश्मा उपलब्ध कराये जायेंगे। मौके पर बीईओ राम दयाल शर्मा भुवनेश्वर मंडल, अरविंद राम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment