Tuesday, April 10, 2012

बाबोसा जयंती पर संगीतमय प्रस्तुति


अररिया : भगवान बाबोसा मंदिर स्थापना के वार्षिकोत्सव पर रविवार की रात तेरापंथ भवन में खूबसूरत भजन संध्या व भंडारा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बाबोसा भगवान की परमाराधिका मंजू बाईसा विशेष रूप से उपस्थित थी।
हजारों की संख्या में उपस्थित भगवान बाबोसा भक्त मंडल के सदस्यों के सम्मुख हैदराबाद के प्रसिद्ध भजन गायक गणेश श्रीवास्तव ने बाबोसा को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर तथा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं स्थानीय गायक मनीष वेगवानी ने भी अपने भजनों से दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में खास तौर से उपस्थित बाबोसा भगवान की परमाराधिका मंजू बाईसा ने श्रद्धालुओं का उत्साह व‌र्द्धन किया तथा उनके कष्टों के निवारण को ले समुचित उत्तर दिये।
कार्यक्रम के संचालन में सागरमल जैन, शांति लाल जैन, युवराज जी छाजेड़, राजू बोथरा, संजय चिंडालिया, भैरोदान जी भूरा, बबलू बोथरा, आशीष वेगवानी आदि लगातार सक्रिय बने रहे।
इस अवसर पर भक्त मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

0 comments:

Post a Comment