Tuesday, April 10, 2012

अंतरजिला डकैत गिरोह का सरगना गिरफ्तार


अररिया : करीब दो दशक तक अररिया, सुपौल एवं नेपाल के तराई क्षेत्रों में अपराध का आतंक बने डकैत गिरोह का सरगना राजेन्द्र पासवान को नरपतगंज व पुलकाहा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर नरपतगंज स्थित जेबीसी नहर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने उससे पूछताछ की है जिसमें उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार सरगना 50 से अधिक डकैती कांड को अंजाम दे चुका है। विभिन्न अपराधिक मामलों को लेकर केवल अररिया न्यायालय से उसके विरुद्ध 34 वारंट निर्गत हैं। जबकि सुपौल, बीरपुर, मधेपुरा एवं पड़ोसी देश नेपाल में भी वह दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस उसके तमाम रिकार्ड खंगालने में जुट गयी है। एसपी के समक्ष गिरफ्तार सरगना ने स्वीकार किया है कि चार दर्जन से अधिक डकैती की घटना में वह सीधे तौर पर संलिप्त रहा है। उनके गिरोह में एक दर्जन से अधिक बदमाश शामिल थे। हालांकि उसने बताया कि फिलहाल कुछ वर्षो से वह अपराध की दुनियां से सन्यास ले लिया है। एसपी के समझा सरगना ने यह भी स्वीकार किया है कि अररिया के सोनापुर, बथनाहा, फुलकाहा, नरपतगंज, भरगामा, फारबिसगंज, पड़ोसी जिला सुपौल, मधेपुरा एवं नेपाल के तगई क्षेत्र उसका कार्य क्षेत्र रहा। सोनापुर में सीआईएसएफ के दारोगा के घर में डकैती की घटना को भी उसने ही अंजाम दिया था। घटना के बाद वह महीनों तक नेपाल में शरण लिया। इस दौरान नेपाल में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया।
इधर पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी आंकड़ों के मुताबिक सरगना के विरुद्ध फुलकाहा थाना में 28 एवं नरपतगंज थाना में 6 वारंट आज भी लंबित है। कई मामलों में पुलिस ने कुर्की जब्ती का भी आदेश निर्गत किया है। वहीं न्यायालय ने सरगना के विरोध में जीआर नं. 599/94 में 3, एसटी नं. 489/96 में 2, एसटी 1250/99 में 2, 1652/2000 में 4, 727/01 में 1, 754/03 में 2, 228/05 में 3, 2143/03 में 1, 65/03 में 1, 31/10 में 4, 1238/02 में 1, 31/03 में 1, 352/10 में 1 कुल 34 वारंट निर्गत किया है।

0 comments:

Post a Comment