Tuesday, April 10, 2012

अब मध्याह्न भोजन में नहीं हो पायेगी गड़बड़ी


अररिया : जिले के 1743 स्कूलों में अब मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी। अगर कम उपस्थिति को अधिक दिखाकर खाद्यान का गबन किया जाएगा तो पटना में बैठे अधिकारी को तुरंत इसकी जानकारी मिल जायेगी और सबंधित स्कूल के प्रद्यानाध्यापक तथा मदरसों के प्रधान मौलवी की नौकरी पर आफत का तलवार लटक जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य एमडीएम निदेशक ने नये साफ्टवेयर लांच किया है। जिसके जरिए पटना में बैठे अधिकारी रोजाना एक-एक स्कूल से मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी लेते रहेंगे। इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अररिया, किशनगंज, पश्चिमी चम्पारण व पूर्वी चम्पारण में शुरू किया जा रहा है। आईवीआरएस दोपहर नामक यह सिस्टम में राज्य भर के एमडीएम आच्छादित स्कूल व मदरसों के हेडमास्टर व प्रधान मौलवी वहां के वरीय शिक्षक विद्यालय तदर्थ समिति के अध्यक्ष व सचिव का मोबाईल नंबर दर्ज रहेगा।
इन्फ्र क्टीव मोबाईल रिसपोंज सिस्टम के जरिय पटना में बैठे लोग रोजाना स्कूलों की मानिटरिंग करेंगे।

0 comments:

Post a Comment