Wednesday, April 11, 2012

ट्रैफिक को लेकर एडवांस प्लानिंग आवश्यक: एसपी


अररिया : किसी शहर या इलाके का विकास वहां व्याप्त सुव्यवस्थित माहौल से ही हो सकता है। बात चाहे कानून व्यवस्था की हो या फिर सड़कों पर सही ट्रैफिक की। अराजकता उत्पन्न कर किसी स्थान का विकास नहीं हो सकता। किसी बात को लेकर सड़क जाम करना भी समस्या का निदान नहीं। यह कहना है पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे का।
उन्होंने बताया कि जिले में बदहाल ट्रैफिक से हो रहे हादसे चिंताजनक हैं। इसके लिए आवश्यक उपाय जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के माध्यम से प्रयास किये हैं लेकिन इसके लिए जनसहयोग व जागरूकता भी जरूरी है। ट्रैफिक अराजकता को सुधारने के लिए जन जागरूकता बेहद आवश्यक है।
श्री लांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के ट्रैफिक में बेतहाशा वृद्धि के अनुमान हैं। सड़कों की हालत सुधर रही है तथा गांव व शहर हर जगह वाहनों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को सुधारने के लिए सौ साल की अग्रिम प्लानिंग जरूरी है, क्योंकि नागरिक सुविधा का हर पहलू इससे जुड़ा है।

0 comments:

Post a Comment