Tuesday, April 10, 2012

एमडीएम को लेकर हेड मास्टरों को मिला प्रशिक्षण



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली एमडीएम के सफल संचालन के लिए हाईस्कूल के सभाभवन में सभी प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन अनुश्रवण के लिए वास्तविक समय में एमडीएम आंकड़े संबंधी जानकारी के सम्प्रेषण पर चर्चा की गई। जिला एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम ने सभी प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि एमडीएम सत्र के बाद प्रतिदिन मोबाइल के माध्यम से एमडीएम संबंधी सूचना सम्प्रेषित किए जायेंगे। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दल के सदस्य मनोज कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण में कहा कि आंकड़ों की सूचना मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा भेजी जायेगी। प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल नंबर नही बदलेंगे अगर किसी अपरिहार्य कारण वश नंबर बदला गया तो इसकी सूचना विभाग को अतिशीघ्र दें। मौके पर डीडीओ शमीम अख्तर, बीआरपी शम्स जमाल, शमीम अख्तर, मुजाहिद आलम, संजय स्नै, एमए माहिर, विरेन्द्र यादव, शिवनाथ मांझी, वदुरा खातुन आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment