Monday, January 3, 2011

विषैली रोटी खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार

अररिया/कुसियारगांव : नगर थाना क्षेत्र के चातर पंचायत अंतर्गत लहटोरा में सोमवार को विषैली रोटी खाने से एक हीं परिवार के पांच लोग बीमार हो गये। पांचों की स्थिति बिगड़ते देख उनके परिजनों ने उन्हें चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है। बीमार पड़े लोगों में 25 वर्षीय तहसीमा एवं 60 वर्षीय अब्दुल रईस की हालत गंभीर बतायी जा रही है जबकि तीन अन्य लोगों में 50 वर्षीय नगीना, 14 वर्षीय वाहिदा एवं 8 वर्षीय राजा की स्थिति खतरे से बाहर है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. जे.एन माथुर ने बताया कि पांचों की स्थिति में काफी सुधार है और खतरे से बाहर है। उन्होंने भी विषैली रोटी खाने के कारण पांचों के बीमार होने की पुष्टि की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल रईश अपने खेत में बोने के लिये गेहूं के बीज
लाया था। करीब तीन-चार किलों गेहूं बच जाने के बाद उसे तीन दिन पूर्व ही मिल से पिसा कर लाया था। पीड़ित के परिजन ने बताया कि सुबह में उसी आटा से रोटी बनायी गयी। नास्ता में पांचों ने उसी रोटी को खाया। रोटी खाने के आधा घंटा बाद सबों को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गया। अंत में लोगों ने उनके बिगड़ते हालात को देखते हुये उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

0 comments:

Post a Comment