Tuesday, January 4, 2011

प्रशिक्षण आज से

अररिया : विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय विकास एवं समाज कल्याण परिषद के लिंक वर्क स्कीम के तीसरे चरण के कार्यक्रम की शुरूआत को लेकर वर्करों का सात दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू होगा। उक्त आशय की जानकारी स्कीम के डीआरपी रंधीर कुमार ने दिया।
निधन पर शोक
अररिया, निसं: अररिया जिला
में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व स्थानीय काली बाजार निवासी सुकदेव पासवान का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष नवल किशोर दास, अखिलेश्वर कुमार, गणेश लाल भारती आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है।
नये वर्ष को ले रंगारंग कार्यक्रम
जोगबनी: पुराने वर्ष की विदाई और नये वर्ष के आगमन को ले जोगबनी में युवा वर्ग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शोक
जोगबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां के निधन पर जोगबनी जदयू ने शोक व्यक्त किया है। जोगबनी नगर जदयू अध्यक्ष रामोतार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के मा के निधन पर पूरा जोगबनी जदयू शोकाकुल है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में रितेश वर्मा, मंजू देवी, वासुकी नाथ राय, रामजी सिंह, मुखिया मनोज सिंह, आनंद साह, राहुल गंगावन, कौसर अंसारी, मुमताज आलम एवं नौशाद आलम आदि प्रमुख है।
जख्मी
कुसियारगांव: जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में वाहन के चपेट में आ जाने के कारण पीके झा की 12 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।

0 comments:

Post a Comment