Thursday, February 17, 2011

बाढ़ प्रभावितों के उत्थान को ले सामाजिक अंकेक्षण

रानीगंज(अररिया) : विकास बिहार नामक संस्थान द्वारा विगत दिनों गांवों में बाढ़ प्रभावितों के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए कार्य एवं खर्च का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड मझुआ पश्चिम पंचायत के बैजनाथपुर, मुसहरी टोला इंदरपुर में जन सुनवायी की गयी। संस्थान की ओर से विभिन्न गांवों में किये गये कार्य, बच्चों के कुपोषण एवं पढ़ने की ललक जगाने, बाढ़ आपदा के समय लोगों का बचाव आदि से संबंधित कार्यो का ब्यौरा जारी किया गया। कई सामाजिक अंकेक्षण के दौरान विभिन्न गांवों से आये कई ग्रामीण महिला, पुरूष ने संस्थान द्वारा दी गयी सहायता एवं सामग्री नहीं मिलने की शिकायत जन अदालत में की। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के सचिव हरेन्द्र कुमार जी ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा बीस गांवों का चयन कर एक गांव में मात्र 35 लोगों को लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा लगभग दो सौ लोगों को ठेला, कृषि उपकरण आदि का बंटवारा कर जीविकोपार्जन की राह दिखायी है। वहीं 700 लोगों के बीच गेहूं बीज का बंटवारा किया है। मंच संचालन कर रहे लाल मोहन राय ने किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता घोष, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, मुखिया जगत नारायण सिंह, विमल मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment