Thursday, February 17, 2011

बर्बादी: मुआवजे को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बौंसी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरूवार को ओलावृष्टि से नष्ट हुए गेहूं, मक्का आदि फसल के मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर अंचलाधिकारी रामविलास झा तथा बौंसी के प्रभारी थानाध्यक्ष सअनि केपी मिश्र ने सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। सुबह छह बजे से लेकर दिन के एक बजे तक जाम लगे रहने से यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जाम का नेतृत्व कर रहे मुखिया राजकिशोर यादव, दिनेश कुमार, गगन मंडल, राधे भारती, निर्मल कुमार आदि का कहना था कि बुधवार को दोपहर हुई तेज बारिस साथ ओलावृष्टि गिरने से मकई, गेहूं, सरसो, बैगन आदि के पौधे बुरी तरह बर्बाद हो गये। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले तीन वर्षो से कभी नकली खाद बीज तो कभी प्राकृतिक कहर से किसान बर्बाद होते आ रहे है। खेतों में लहराते पौधों को देखकर कई अरमान सजाये हुए थे लेकिन बुधवार को आयी बारिस व ओलावृष्टि से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष क्षतिपूर्ति देने की घोषणा तो हुई थी लेकिन आज तक नहीं मिला।
ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की। वहीं विधायक परमानंद ऋषिदेव ने किसानों के बर्बाद हुए फसल का जायजा लिया तथा सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
विधायक के साथ बीडीओ चंद्रमा राम तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ डा.प्रताप विराजी भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment