Monday, February 14, 2011

किसानों को मिली केचुआ पालन की जानकारी


अररिया : रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बचाव व जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को रानीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत फरकिया, धोबिनियां एवं बौंसी में किसानों को केचुआ पालन (वर्मी कम्पोस्ट) का प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर मौजूद विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. ज्ञान शंकर सिंह व वर्मी कम्पोस्ट विशेषज्ञ मो. हेलाल उद्दीन ने किसानों को टैंक में केचुआ डालने व कम्पोस्ट तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती से खेतों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति कायम रहती है। उधर, सरकार वर्मी कम्पोस्ट के लिये किसानों को प्रति इकाई 30 हजार रुपये अनुदान भी दे रही है। उन्होंने बताया कि रानीगंज प्रखंड के पंचायत बगुलाहा, कोसकापुर उत्तर, बेलसारा, विशनपुर, धामा, पचीरा, मिर्जापुर, नन्दनपुर आदि क्षेत्रों में तकरीबन 300 किसानों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के लिये टैंक तैयार किया गया है। 50 दिनों में तैयार हो जाने वाले वर्मी कम्पोस्ट से प्रति इकाई किसानों को वर्ष में लगभग 1 लाख रु. की आय की प्राप्ति होगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान पाठशाला संचालक चन्द्र किशोर राय, अवधेश कु. मंडल, ओम प्रकाश तिवारी समेत स्थानीय प्रगतिशील कृषक गीता देवी, रमेश राय, अनंदी मंडल, हरिनंदन यादव, अवधेश तिवारी, मयानंद मंडल, कुमोद कुमार आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment