Tuesday, February 15, 2011

कार्यक्रम आयोजित कर दी गई स्वच्छता से संबंधित जानकारी


नरपतगंज(अररिया) : क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत सरकार के द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत नरपतगंज उच्च विद्यालय में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अशुद्ध पेयजल सेवन से होने वाली बीमारियां व मल मूत्र खुले में निबटाने से होने वाले रोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा सहयोग राशि बीपीएल परिवारों को 2200 तथा एपीएल को 2000 रूपये अनुदान दिये जाने की भी जानकारी दी गयी। आगंतुक अतिथियों ने प्रत्येक परिवारों को शौचालय निर्माण पर जोर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया गया। मौके पर क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी नवल किशोर झा, एसडीओ अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो, कनीय अभियंता पंकज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मुखिया अब्दुल जब्बार, धर्मशीला देवी आदि मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment