Thursday, February 17, 2011

शिक्षा के विकास को ले सरकार कृतसंकल्प: सांसद


अररिया : अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन का वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह स्थानीय सीकेएम कॉलेज सभागार में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कर्नल अजीत दत्त ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह थे। मौके पर संासद श्री सिंह ने कहा कि सूबे में विकास की लहर है। राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोज नये नये उपाय ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि अररिया में बहुत जल्द तकनीकी शिक्षण संस्थान खुलेगा। सांसद ने सीकेएम ला कालेज व इसके संस्थापक प्राचार्य डा. भुवनेश की चर्चा करते हुए कहा कि इस कालेज ने सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार दिया है। इस कालेज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह साहित्यकारों व कवियों की धरती ही नहीं है। बल्कि यह आईएएस, आईपीएस देने वाला भी जिला है। प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उसे उभारने की आवश्यकता है। अभाभासास के प्रांतीय अध्यक्ष डा. भुवनेश ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्यकार रामलाल स्नेही के पुत्र सांसद प्रदीप सिंह की सोच भी वैसे ही है। उन्होंने सांसद से कालेज के विकास के लिए सहयोग की अपेक्षा की। वहीं सम्मेलन के प्रांतीय महासचिव डा. नवल किशोर दास ने डा. भुवनेश की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंनें कालेज के माध्यम से ही नहीं वरन साहित्य व लेखनी के माध्यम से भी अपनी पहचान बनायी है। इससे पूर्व सांसद श्री सिंह ने विधायक कार्यकाल में दिये गये राशि से निर्मित रामलाल स्नेही पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में स्नेही को मरणोपरांत सम्मेलन द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार का पुरस्कार उनके सांसद पुत्र को दिया। कालेज के सदस्य रहे स्व. देवू मिश्र के नाम भी पुरस्कार उनके पुत्र को दिया गया। इस मौके पर कई शीर्ष साहित्यकार व पत्रकार को भी पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर अभाभासास के प्रातीय उपाध्यक्ष डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक भगत, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, सुरेन्द्र झा, साहित्यकार रहबान अली राकेश, हरिकिशोर चतुर्वेदी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में लोकगीत व गजल की प्रस्तुति गायक संजय कुमार झा ने किया।
उन्होंने मौके पर ही घोषणा की विधायक कार्यकाल में उनके कोष से निर्मित रामलाल स्नेही पुस्तकालय में पांच लाख रूपये की पुस्तक दी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment