Saturday, February 19, 2011

नुकसान का आकलन कर प्रशासन अविलंब सरकार को अवगत कराये

अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. तसलीमुद्दीन ने अररिया स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला प्रशासन से मांग की कि पिछले दिनों आयी चक्रवाती तुफान और बर्फबारी से हुई व्यापक तबाही का आकलन कर अविलंब राज्य सरकार को अवगत कराये ताकि पीड़ित किसानों को सही समय पर मुआवजा उपलब्ध करायी जा सके साथ ही मकानों की क्षति का भी डाटा सरकार को दिया जाये ताकि उसे इंदिरा आवास देकर उन्हें पुन: बसाया जा सके। श्री तसलीमुद्दीन ने कहा कि इस आपदा से व्यापक क्षति हुई है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो किसानों की स्थिति और बदतर हो सकती है। श्री तसलीम ने कहा कि राज्य सरकार की नियत बिलकुल साफ है। जरूरत है प्रशासन के आला पदाधिकारी भी इसमें रूचि लेकर सरकार को सही स्थिति से अवगत करायें।

0 comments:

Post a Comment