Thursday, February 17, 2011

लापरवाह जनगणना कर्मियों से स्पष्टीकरण

फारबिसगंज (अररिया) : सतर्कता एवं निर्देशों के बावजूद जनगणना कार्य में लापरवाही बरते जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। लापरवाही बरतने वाले जनगणना प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय से फारबिसगंज पहुंचे जनगणना जांच टीम ने भ्रमण के दौरान जनगणना कार्य में बरती जा रही गलतियों को पकड़ा है। बीडीओ (मुख्यालय) सह जनगणना जांच पदाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि कई मकानों में नंबर हीं नही पाया गया जबकि कुछ मकानों में जनगणना नंबर गलत अंकित किया गया है। जनगणना कार्य को लेकर पर्यवेक्षक द्वारा त्रुटिपूर्ण नजरी नक्शा सौंपा गया है। जिसको लेकर जनगणना कार्य प्रभावित हो रहा है। भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि लापरवाह प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। जांच टीम में मास्टर ट्रेनर रामदेव राय, चंद्रनाथ चंदन भी शामिल थे। इधर जांच दल द्वारा जनगणना कार्य में गलतियां पकड़े जाने के बाद जनगणना कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 comments:

Post a Comment