Saturday, February 19, 2011

ज्ञान से मिलती है जीवन पथ पर प्रगति की प्रेरणा


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के हाल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवम कक्षा के भैया बहनों ने दशम कक्षा के भैया बहनों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता किशोर भारती के अध्यक्ष सुयश ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के आचार्य गण धीरेन्द्र जी, अशोक जी, अरविंद ठाकुर, जगन्नाथ जी आदि ने कहा कि विद्यालय से प्राप्त ज्ञान व संस्कार ही मनुष्य को जीवन पथ पर सदैव अग्रसर बनाये रखने की प्रेरणा देता है। वहीं विभाग निरीक्षक नकुल शर्मा ने कहा कि आचार्यो द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर ही छात्रों एवं राष्ट्र का कल्याण संभव है। विद्यालय के सचिव सीताराम जायसवाल, संरक्षक डॉ. एनएल दास और डॉ. एसपी नायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास, संकल्प, निष्ठा और आत्मविश्वास के विशेष गुण है जिन्हें छात्रों को अपनाना आवश्यक है। जबकि विद्या मंदिर के प्राचार्य शंभू शरण तिवारी और शिशु मंदिर के प्राचार्य भोला प्रसाद ने छात्र छात्राओं को देश भक्तजन, मातृ, पितृ भक्त, बनने का संदेश देते हुए उन्हें सीसीई तथा ग्रेडिंग प्रणाली के बारे में जानकारी दी।

0 comments:

Post a Comment