Thursday, February 17, 2011

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ पर लगाये आरोप

फारबिसगंज(अररिया) : आंगनबाड़ी केंद्रों में जारी लूट खसोट के बीच फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सेविकाओं ने सीडीपीओ पर अवैध उगाही करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र आईसीडीएस निदेशालय के प्रधान सचिव को प्रेषित किया है। सीडीपीओ बरवा पर सहयोगियों के सहयोग से तथा स्वयं के द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार राशि का भाउचर पास कराने के लिए क्रय पंजी के साथ 15 सौ रूपये जबरन प्रतिमाह लेने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके अलावा सीडीपीओ कार्यालय पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में प्रतिक्रिया जानने के लिए सीडीपीओ से संपर्क नहीं हो सका। आवेदन की प्रति समाज कल्याण विभाग के मंत्री, आईसीडीएस निदेशक सहित कई पदाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। बथनाहा ठाकुर टोला की सेविका वंदना झा, रंजना कुमारी, कल्पना कुमारी, बबिता, नीलम, सुमन, शिखा, फातिमा, संजरी, नसरीन बानो सहित करीब 6 दर्जन आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आवेदन पत्र में हस्ताक्षर किया है जिसमें कहा गया है कि सीडीपीओ कार्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओ को चयन मुक्ति की धमकी देकर मानसिक रूप् से प्रताड़ित किया जाता है तथा लाभुकों के साथ तनाव की स्थित पैदा की जाती है। सेविकाओं ने उचित कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment