Tuesday, February 15, 2011

राइस मिल मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी

अररिया  : पटना की डीआरई टीम के छापमारी के दौरान पिछले दिनों जोगबनी स्थित भगवती राइस मिल परिसर में लाखों कीमत के खाद्य सामग्री बरामद की गयी। इस मामले में फारबिसगंज के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उक्त राइस मिल के दो मालिकों के विरूद्ध रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में सूचक बने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने जोगबनी थाना कांड संख्या 12/11 दर्ज कराया है जिसमें समस्तीपुर के गोला बाजार निवासी मेसर्स भगवती राइस मिल जोगबनी के मालिक गोपाल प्रसाद तथा त्रियोगी प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि पिछले दिनों जोगबनी स्थित उक्त राइस मिल में डीआरआई टीम ने छापामारी की थी जिसमें 19 ट्रेलर एवं दो ट्रक को कस्टम विभाग द्वारा जब्त किया गया जिसमें 12 ट्रेलर एवं एक ट्रक चावल का खुदी, एक हजार आठ सौ बैग तथा सात ट्रेलर व एक ट्रक पर 1731 बैग चावल जब्त किया गया। ट्रक ट्रैक्टर समेत खाद्यान्न की कुल कीमत अनुमानत: 55 लाख 22 हजार आंकी गयी है। हालांकि उक्त सामानों की जब्ती के बाद फारबिसगंज स्थित कस्टम गोदाम भेज दिया गया। लेकिन कसी भी व्यक्ति तथा उक्त खाद्य सामग्री का दावा पेश नहीं करने का उल्लेख किया गया है तथा जब्त सामग्री को अवैध तरीके से जमा कर कालाबाजारी अथवा अन्यत्र कहीं भेजे जाने की बात का जिक्र किया गया है जिसमें उक्त राइस मिल के मालिक की संलिप्तता बतायी गयी है।

0 comments:

Post a Comment