Monday, October 31, 2011

भूदान की जमीन फकीरों में हो वितरित: रामजी सिंह



अररिया : आगामी 4 से 6 नवंबर को पटना में होने वाले भूदान किसान सत्याग्रह सह उपवास कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को गांधीवादी नेता व पूर्व सांसद डा. रामजी सिंह अररिया पहुंचे। स्थानीय दीनाभद्री आश्रम में उन्होंने भूदान किसानों के साथ बैठक की। किसानों को संबोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि संत विनोबा भावे को दी गई जमीन फकीर के बीच वितरित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूदान कानून के तहत यह जमीन खरीद बिक्री नहीं की जा सकती है। डा. सिंह ने कहा कि सुशासन में भूदान की जमीन की खरीद फरोख्त हो रही है। इस मौके पर बिहार सर्वोदय मंडल के जिला प्रभारी मुनीष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पटना में होने वाले आंदोलन से भूदान किसानों को उसका हक अवश्य मिलेगा। मौके पर गणेश लाल भारती, राम प्रसाद मंडल, भरत ऋषिदेव, विन्देश्वरी ऋषिदेव, कल्पना देवी, जगदीश पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment