Sunday, November 13, 2011

पारदर्शिता के साथ लाभ पहुंचाना उद्देश्य: डीएम


अररिया : प्रखंड कार्यालय के माध्यम से संचालित योजनाओं की राशि नवंबर माह के अंत तक पंचायत वार शिविर लगाकर बांटी जायेगा। इस आशय का निर्देश जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने शनिवार को आत्मन कक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि पंचायतवार शिविर आयोजित करना प्रखंड के प्रभारी उप समाहर्ता की जिम्मेवारी होगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में इस माह के अंत तक ऐसे योजनाओं की शत प्रतिशत राशि लाभुकों तक बांटना है।
उन्होंने कहा कि छात्रवृति, माडा, कन्या विवाह, इंदिरा आवास, सामाजिक पेंशन, कन्या सुरक्षा, महादलित पोशाक, विकलांग उपकरण जैसे योजनाओं का लाभ कैंप लगाकर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैंप का उद्देश्य लाभुकों को बिना शोषित किये हुए पारदर्शिता के साथ लाभ देना है। उन्होंने सभी एसडीसी को निर्देश दिया कि प्रखंड जाकर चालू हालत में चल रहे योजनाओं का कैश बुक जांच करें। मौके पर प्रभारी डीडीसी जफर रकीब, एसडीओ डा. विनोद कुमार, रवींद्र राम, विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार झा, संजय कुमार, बुद्ध प्रकाश, भीसी यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment