नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के गैस उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि नरपतगंज के अशोक इण्डेन सर्विस की अनुज्ञप्ति रद्द होने के बाद नरपतगंज के गैस उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति का जिम्मा फारबिसगंज के पदम गैस डिस्टीब्युटर को दिया गया। नरपतगंज से फारबिसगंज की दूरी 17 किलोमीटर होने के कारण उपभोक्ताओं को गैस लाने में काफी परेशानी होती है।
गैस के पूर्जा कटाने गये उपभोक्ताओं का कहना है कि नरपतगंज फारबिसगंज के पूर्जा एक साथ काटने के कारण काउंटर पर काफी बड़ी भीड़ लग जाती है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस तारीख को गैस की पर्ची काटी जाती है उसके पांच दिन बाद का तारीख लिखा जाता है। जिस कारण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नरपतगंज गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर पदम् गैस डिस्टीब्युटर अपनी हरकते से बाज नही आया तो हमलोग फिर से आंदोलन तथा सड़क पर उतर जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment