Monday, November 14, 2011

भारत-नेपाल श्रमिक संगठन के नेताओं की वार्ता

बथनाहा (अररिया) : भारत एवं नेपाल में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों के हित अधिकार एवं सुरक्षा के मुद्दो को लेकर दोनों देशों के श्रमिक संगठन के नेताओं ने आपस में वार्ता की है। इस बाबत श्रमिक संगठन हिन्दू खेत मजदूर पंचायत के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के हितों की मुद्दे को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडों में गत 11 एवं 12 नवंबर को श्रमिक संगठनों की बैठक हुयी। इस बैठक में नेपाल के प्रमुख श्रमिक संगठन बीडब्लूआई, माऊ, कुपेक, काऊन एवं जीकान्ट तथा बिहार से हिन्द खेत मजदूर पंचायत ने भाग लिया। श्री अंसारी बताया कि इस बैठक में प्रवासी श्रमिकों के हितों की रक्षा एवं उनके वाजिब अधिकार दिलाने के लिए सबसे पहले प्रवासी श्रमिकों की वास्तविक संख्या का ब्यौरा करने की बात तय हुयी। श्री अंसारी ने बताया कि दोनों देशों की सीमा खुली होने केकारण यहां के मजदूर वहां एवं वहां के मजदूर यहां स्वतंत्र रूप से कार्य करने आते एवं जाते है। ऐसी परिस्थिति में कभी-कभी इनके साथ गलत व्यवहार एवं इनका शोषण भी होता है। हिन्द खेत मजदूर पंचायत इन्हीं सब समस्याओं को लेकर नेपाल के श्रमिक संगठन के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया। उक्त बातें उन्होंने बथनाहा के मीरगंज में संगठन द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्यालय में पत्रकारों से कही। इससे पूर्व काठमांडू से लौटने पर उनका विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। स अवसर पर मो. नजामुद्दीन, जीवन बहरदार, महबुद्दीन, अनावुल हक, उदम गिरी, संतोष मंडल, ब्रहमदेव गिरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंत में श्री अंसारी ने काठमांडों में हुयी दोनों देशों के ट्रैड यूनियन की बैठक को एक बड़ी उपलब्धि बताया।

0 comments:

Post a Comment