Monday, November 14, 2011

मनमानी के कारण प्रमाण पत्र बनाने वालों को हो रही परेशानी


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए आवेदकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत यहां आवेदन लेने के लिये बनाये गये काउंटर खिड़की पर काफी मनमानी होती है।
फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में ढोलबजा गांव के इदगह टोला निवासी जय नारायण पासवान ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से आवेदन लेकर काउंटर पहुंचते हैं लेकिन उसे वापस लौटा दिया जाता है। भाग कोहलिया वार्ड सदस्य धीरज पासवान सहित कई आवेदक पिछले कई दिनों से आवेदन लेकर घूम रहे थे। उन आवेदकों को बार-बार अलग-अलग कागजातों की कमी रहने की बात कहते हुए तथा अन्य किसी न किसी बहाने बार बार वापस कर परेशान किया जाता है। लाइन में खड़े होने वालों को घंटों इंतजार कराया जाता है। इधर बीडीओ किशोर कुमार दास ने कहा कि उम्र के मामले को उन्हीं के द्वारा देखा जा सकता है। कर्मचारी से पूछताछ की जायेगी तथा दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment