फारबिसगंज(अररिया) : बाल दिवस के मौके पर रविवार को भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी वर्ग से लेकर वर्ग पांच तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सफल प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के विशेष अतिथि एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा के डिप्टी कमांडेंट बीआर चौहान, विद्यालय के निदेशक विकास कुमार मिश्रा, प्राचार्या पुतुल मिश्रा द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। डिप्टी कमांडेंट श्री चौहान ने कार्यक्रम और बच्चों के प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की। अलग अलग श्रेणी में आयोजित प्रतियोगिता में नर्सरी हाथी दौड़ में हर्ष कुमार प्रथम, हिमांशु द्वितीय, रोहित झा तृतीय, केजी वर्ग के गुब्बारा दौड़ में रोहन सिंह प्रथम, रितेश राज द्वितीय, कुमकुम कुमारी तीसरे स्थान पर रही। वर्ग एक के जलेबी दौड़ में छात्र छात्राओं में रजनीश तथा नेहा प्रथम, अंकित तथा मेघा द्वितीय, आशुतोष झा तथा रिया केसरी तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार वर्ग दो में चम्मच दौड़ में विपुल प्रथम, जिया द्वितीय, आनंद तृतीय, वर्ग तीन के बोरा दौड़ में आकिब हुसैन प्रथम, अमन द्वितीय, सीमांत आनंद तृतीय, कक्षा चार के तीन पैड दौड़ में अभिषेक एवं आशीष तथा शिवांगी एवं सोनी प्रथम, नीतीश एवं अभिषेक ठाकुर तथा ऋषिका एवं सिमरन दूसरे, रोबिन एवं राधेश्याम तथा हिमांशी एवं इशानी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वर्ग पांच के नारंगी दौड़ में गौरव, नेहा प्रथम, सोनू, पल्लवी द्वितीय तथा रोहित श्रृति तृतीय स्थान पर रही।
0 comments:
Post a Comment