Sunday, November 13, 2011

निबंधन के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रहे निजी स्कूल



अररिया : रजिस्ट्रेशन के विरोध में प्राइवेट स्कूलों का आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को निजी विद्यालय बंद रहे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में स्कूल के संचालकों की बैठक नेताजी सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई। इसके बाद संचालकों का जत्था स्टेडियम से निकलकर समाहरणालय पहुंचा। जहां एसोसिएशन की ओर से राज्यपाल के नाम एसी कपिलेश्वर विश्वास तथा प्रभारी डीईओ सह डीपीओ बसंत कुमार को मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन की ओर से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जारी अधिसूचना पर अपनी मांगे रखी। पीएसए का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने से शिक्षकों को वर्ग संचालन में कठिनाई होगी, निजी विद्यालयों की स्वतंत्रता समाप्त होगी, कागजी घोड़ा दौड़ाने में अधिकांश समय बीतेगा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में पीएसए के जलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष मो. एहतरामुल हसन, महासचिव एमएएम मुजी, संयुक्त सचिव ज्योति कुमार मल्लिक, राजीव कुमार, श्याम सिंह, कोषाध्यक्ष शकील अख्तर, प्रवक्ता अरमान मासूम, कार्यालय सचिव गोपाल प्रसाद दास, शिक्षक नगमा अख्तर, नूरसबा, शबिस्ता सहित दर्जनों विद्यालय संचालक, शिक्षक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment