पलासी (अररिया) : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के सचिव के निर्देश के आलोक में डीपीओ चन्द्रप्रकाश ने शनिवार को प्रखंड के रहमानियां मदरसा दिघली में प्रबंधन कमिटि के चयन को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद मामले की कड़ी सुरक्षा के बीच जांच की।
इस क्रम में डीपीओ ने प्रबंधन कमिटि के अध्यक्ष व सचिव के गठन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आमजनों से मतदान कराया। इस मतदान में एक ही पक्ष के मो. सुलेमान (अध्यक्ष) तथा मो. नौशाद (सचिव) के लोगों ने भाग लिया। जबकि दूसरे पक्ष के मोईनुद्दीन (अध्यक्ष) सचिव साबिर आलम के पक्ष के लोगों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
इस क्रम में डीपीओ श्री प्रकाश ने बताया कि उक्त मदरसे में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बाबत बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के सचिव ने जांच का जिम्मा सौंपा था।
उन्होंने जांच का प्रतिवेदन संबंधित विभाग को सौंपने की बात कही।
ज्ञात हो कि प्रबंधन कमिटि में चयन का विवाद कई वर्षो से चल रहा है। मौके पर बीईओ आरडी शर्मा, थानाध्यक्ष आरबी सिंह, हारूण रशिद, मो. यूनिस, मो. नोमानी, शमद अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment