Sunday, November 13, 2011

भुगतान की गुहार


बथनाहा (अररिया) : अररिया जिला प्रशासन के द्वारा जनगणना कार्यो के निष्पादन के लिए संविदा पर नियोजित सेवानिवृत सरकारी कर्मियों ने लंबित मानदेय राशि के भुगतान के लिए डीएम अररिया को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस संबंध में कोशी कालोनी बथनाहा निवासी सेवा निवृत नियोजित जनगणना कर्मी, सुरेश कंठ ने डीएम अररिया को निबंधित डाक से भेजे गए पत्र की प्रति प्रेस प्रतिनिधियों को दिया है। पत्र में वर्णित किया गया है कि पीड़ित कंढ समेत अन्य कर्मियों को कुर्साकांटा प्रखंड में प्रतिमाह 10 हजार मासिक मानदेय पर नियोजित किया गया था। जनगणना का कार्य समाप्त हो गया है। माह अप्रैल 11 से जून 2011 तक का मानदेय का लंबित राशि का भुगतान विभागीय उदासीनता के कारण आज तक नही किया जा सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा इस मद में पूर्व में ही राशि का आवंटन जिला प्रशासन को भेज दिया गया था। बहरहाल कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय के लापरवाही के कारण जनगणना कर्मीगण मानदेय के राशि के भुगतान के लिए दौड़ते-दौड़ते थक चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment