अररिया : जालसाजी व धोखाधड़ी के एक लंबित मामले में मदुरै स्थित एक फर्म के मालिक के विरुद्ध जारी एनबीडब्लु (गैर जमानती वारंट) का वर्षो से तामिला नहीं हुआ है, जिस कारण उक्त मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है।
इस संबंध में वर्ष 2004 में अररिया स्थित मेसर्स नेशनल उड आर्ट के अजय कुमार ने अररिया कोर्ट में केस दायर किया था। सीजेएम के यहां लंबित केश नंबर 2424सी/04 से 29 नवंबर 04 का जिक्र किया गया। आरोप लगाया गया कि लाखों रुपये बाकी के बावजूद तीन चेक विभिन्न तिथियों को निर्गत किया गया। परंतु निर्गत किये गये कुल डेढ़ लाख राशि का चेक का भुगतान आरोपी के खाते में रकम नही होने के कारण नही हो पाया। इस मामले में कोर्ट द्वारा पहले सम्मन, तत्पश्चात वर्ष 2005 में गैर जमानती वारंट निर्गत तो किया गया। बावजूद लंबे अंतराल के बाद भी उक्त वारंट का तामिला नही हो पाया है।
0 comments:
Post a Comment