अररिया : मंगलवार को जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने आत्मन सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में गहन समीक्षा की। एनआरएचएम से प्राप्त राशि से लेकर चल रही योजनाओं व अस्पतालों की आंतरिक स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में डीएम ने एनआरएचएम योजना के तहत चल रही योजना व किए गए खर्च की भी समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने पाया कि पार्ट ए फेज में सदर अस्पताल बेहतर स्थिति है। बाकी अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्ट ए के तहत जेबीएसवाय, परिवार नियोजन, वेतन मद, मुस्कान योजना में राशि खर्च किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल की बुनियादी सुविधा जैसे दवा खरीद, रोगी कल्याण समिति द्वारा खर्च, आशा का मानदेय भुगतान आदि जो पार्ट बी फेज में है स्थिति ठीक नहीं है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि पार्ट ए में अररिया खर्च करने वाला राच्य में पहला जिला बना। वहीं पार्ट सी क्षेत्र में पल्स पोलियो, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पर भी राशि खर्च हो रहा है और उपयोगिता भी प्राप्त हो रही है। डीएम श्री सरवणन ने पार्ट बी के तहत प्राप्त राशि को हर हाल में 15 फरवरी तक खर्च करने का सख्त निर्देश दिया। श्री सरवणन ने भरगामा एवं सिकटी में प्रसव गृह भवन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होने पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामइकबाल पंजियार को निर्देश दिया। डीएम ने आरईओ वन के कार्यपालक अभियंता उदय कांत मिश्रा को सदर अस्पताल भवन, रानीगंज रेफरल अस्पताल भवन की रंगाई पोताई व फारबिसगंज रेफरल अस्पताल भवन की चारदीवारी तथा पहुंच पथ का प्राक्कलन जल्द बनाने का को कहा। डीएम ने रोगी कल्याण समिति मद से हरेक अस्पताल में विकलांग मरीजों के लिए रैम्प निर्माण कराने को कहा है। वहीं आरईओ टू द्वारा बनाये जा रहे जोकीहाट पीएचसी का कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया। बैठक में डीएम ने सदर अस्पताल के लेखापाल तथा जिला प्लानिंग समन्वयक को कार्य में सुधार लाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखिलेश्वर शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मोईज, डीपीएम रेहान अशरफ, अरूमेन्दु झा, सनोज कुमार समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल आदि मौजूद थे।
बाक्स के लिए
नया पोस्टमार्टम भवन बनाने का निर्देश
अररिया, संसू: वर्षो से बिना खिड़की, दरवाजा वाले खंडहर भवन में चल रहे पोस्टमार्टम भवन के जीर्णोद्वार करने पर प्रशासन की नींद टूटी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया। अंत में मीडिया कर्मियों की पहल पर जिला पदाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद सारे लोग हां में हां मिलाने लगे। डीएम एम सरवणन ने वर्णित स्थल पर पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाने तथा मुख्य सड़क से भवन तक पहुंच पथ निर्माण के लिए रोगी कल्याण समिति कोष से राशि खर्च करने का निर्देश दिया। इस योजना का प्राक्कलन बनाने का जिम्मा आरईओ वन को दिया गया। उक्त स्थल पर भूमि विवाद मामले की जांच के लिए सदर एसडीओ को डीएम ने अधिकृत किया है।
0 comments:
Post a Comment