Wednesday, February 8, 2012

युवीजीबी ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

भरगामा(अररिया) : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी का उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पूरब पंचायत स्थित सामुदायिक भवन काली स्थान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। शुरूआत अताउल्लाह खान अता के स्वागत गीत से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक दो हजार की आबादी में सीएसपी के माध्यम से आम लोगों को सुलभ ढंग से बैंक से लेनदेन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर नाबार्ड के डीके झा ने कहा कि सीएसपी में आम लोगों का खाता शून्य बैलेंस पर खोला जायेगा। जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने कहा कि अररिया जिले में 75 गांव को सीएसपी केंद्र से जोड़ा गया है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी यमुना प्रसाद, शाखा प्रबंधक रउफ साहब, सीएसपी नकी अहमद, मो. असलम, मो. जहुर आलम, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, कमरूल हसन, मो. सलाउद्दीन, मो. शहाबुद्दीन, हाजी शाहजहां प्रियव्रत ना. पासवान, रामदेव राम, धनिक लाल पासवान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. नसीमुद्दीन ने की।

0 comments:

Post a Comment