Monday, October 31, 2011

छठ से पूर्व सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था हो जायेगी मुकम्मल: एसडीओ

फारबिसगंज (अररिया) : भरोसा रखिये कि छठ पर्व से पहले छठ घाटों वाली नहर में साफ पानी आ जायेगा तथा साफ सफाई व सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरे कर लिये जायेंगे। रविवार की संध्या सुल्तान पोखर, कोठी हाट नहर, ट्रेनिंग स्कूल के समीप तालाब के छठ घाटों का निरीक्षण के बाद फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह ने उक्त बातें कही। एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि साफ-सफाई तथा पानी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। सफाई की व्यवस्था नगर परिषद को सौंपी गई है। निरीक्षण के क्रम में नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद कापरी, बीडीओ किशोर कुमार राम, नप के उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, प्रदीप लुनिया, गणेश राय, लालू देव सहित कई लोग मौजूद थे। उपमुख्य पार्षद श्री अग्रवाल तथा गिरिजानंद कापरी ने सफाई व्यवस्था तेज करने का आश्वासन एसडीओ को दिया। वहीं सुल्तान पोखर में छह घाट के कुछ भाग पर पानी में खतरे का निशान लगाने व रोशनी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी एसडीओ ने दिया। एसडीओ ने कोठी हाट नहर के चारों तरफ घूमकर घाट का निरीक्षण किया। हालांकि नहर में अभी भी पहले का प्रदूषित जमा हुआ पानी है, उम्मीद की जा रही है पर्व तक नहर में पानी का बहाव हो जायेगा और गंदगी से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment