सिकटी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय सिकटी में शिविर लगाकर निशक्तता जांच शिविर का आयोजन 17 से 19 नवंबर के बीच किया गया। जिसमें कुल 691 निश्शक्तजनों की जांच के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।
दहगामा पंचायत के विकलांग की सूची नही जमा करने पर कुछ लोगों ने शिविर में हंगामा मचाया।
इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत की सेविकाओं के द्वारा 991 विकलांगों का सूची दी गयी थी। जिसमें कुल 691 निश्शक्त जनों को जांच का प्रमाण पत्र दिया गया।
बीडीओ केके सिन्हा ने बताया कि शारीरिक रूप से विकलांग 448 मुख्य बधिर का 101 व दृष्टि बाधित का 110 निश्शक्त जनों का जांच कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वहीं 576 विकलांगता वाले को निश्शक्ता योजना का पेंशन योजना का आवेदन भरवाया गया है। वहीं दहगामा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 64 के सेविका द्वारा विकलांग सूची नही जमा करने पर आये परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जिससे वहां के लोगों ने हंगामा भी मचाया। जांच दल में चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद की अध्यक्षता में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. कुमार आनंद, डा. साजिक आजम आदि ने जांच की। मौके पर समाजिक सुरक्षा के सहायक निर्देशक गोपाल प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला मोक्ष पदाधिकारी सीडीपीओ वीणा झा, नरेगा के लेखापाल रविन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment