Thursday, November 24, 2011

नहीं डाला जा रहा पानी, धूल से राहगीरों को हो रही परेशानी



नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क मार्ग पर इन दिनों धूल के बादल दिख रहे है। नरपतगंज रेलवे गुमटी से पंचगछिया चौक तक एवं जेबीसी नहर चौदह आरडी से पुरानी बाजार तक गैमन इंडिया कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का काम चल रहा है। परंतु सड़क से उड़ने वाली धूल के बादल राहगीरों के लिए समस्या बन गई है। जैसे ही दो वाहन विपरीत दिशाओं पर आमने-सामने आते हैं। धूल के बादल उठते हैं जो पीछे से आने वाले लोगों व अन्य वाहन चालकों के लिए समस्या बन जाती है। रेलवे गुमटी नरपतगंज के निकट स्थिति इतनी विकराल है कि कोई बड़ी ट्रक, सवारी गाड़ी, फर्राटे से निकलती है तो आगे-पीछे से आने वाले राहगीर या मोटर साइकिल चालक को धूल के कारण दिन में भी कुछ नही दिखाई देता है। वहीं पैदल यात्री के पांव यहां धूल में धंस जाते हैं। विगत कई दिनों से गैमन द्वारा पानी छिड़काव नही किया जा रहा।

0 comments:

Post a Comment