जोकीहाट (अररिया) : राज्य सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए प्रयासरत है वहीं डाक्टरों की लापरवाही से रेफरल अस्पताल जोकीहाट में रोगियों का उचित इलाज कठिन लग रहा है। डाक्टरों की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब सिविल सर्जन डा. हुस्नआरा ने 12 नवंबर को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डा. जावेद आलम, डा. केके कश्यप, डा. खैरूल्लाह अंसारी अनुपस्थित पाए गये थे। दो नवंबर को छठ पर्व के दौरान एक भी डाक्टर के ड्यूटी में तैनात नही रहने को लेकर सिविल सर्जन ने रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम से स्पष्टीकरण पूछा है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने डीएम एम सरवणन को लिखित प्रतिवेदन भेजा है। सीएस ने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि डा. जावेद आलम तीन नवंबर से 12 नवंबर तक डा. केके कश्यप 9 नवंबर से 12 नवंबर तथा डा. खैरूल्ला अंसारी 12 नवंबर को बगैर सूचना के अस्पताल से अनुपस्थित पाये गये। सिविल सर्जन ने अनुपस्थित डाक्टरों के वेतन पर रोक लगाते हुए रेफरल प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा है।
0 comments:
Post a Comment