Wednesday, November 23, 2011

दुग्ध उत्पादकों के बीच पुरस्कार राशि वितरित



अररिया : मंगलवार को अररिया आरएस स्थित चिलिंग प्लांट परिसर में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला गव्य विकास के माध्यम से दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने शिरकत की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती अजीम ने 60 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के कुल 180 किसानों के बीच पुरस्कार राशि वितरित की। पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को नगद 500 रु., द्वितीय को 300 रु., तथा तृतीय स्थान वाले को 200 रु. नगद दिया गया। इस मौके पर जिप अध्यक्ष ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि किसानों के लिए आर्थिक सुधार की दृष्टि से यह योजना काफी लाभदायक है। उन्होंने उपस्थित किसानों से रोजगार की यह तकनीक अपनाने की अपील भी की। वहीं अररिया के प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी बलिराम कुमार सिन्हा ने गव्य विकास द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा क किसानों के लिए गव्य विकास में कई योजनाएं चल रही है। वहीं जिला डेयरी फिल्ड आफिसर संजय कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए सामान्य जाति को योजना का लाभ लेने पर 50 प्रतिशत अनुदान, 10 प्रतिशत मार्जीन मनी तथा 40 प्रतिशत ऋण की सुविधा दी जायेगी जबकि एससी व एसटी के लिए क्रमश: 58 प्रतिशत, 2 प्रतिशत तथा 40 प्रतिशत लागू है। इस अवसर पर कई किसान मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment