जोकीहाट (अररिया) : उर्दू भाषा की तरक्की के लिए सोमवार की शाम हाईस्कूल जोकीहाट के मैदान में आयोजित एक दिवसीय समारोह के अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि उर्दू लश्कर की जुबान है। उर्दू की तरक्की से समाज की तरक्की होगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मौलाना अनवार ने कहा कि विज्ञान व टेक्नोलाजी के इस युग में उर्दू भाषा पिछड़ रही है इसे संरक्षण देने की जरूरत है। कटिहार के मौलाना निजाम ने कहा उर्दू किसी खास धर्म और मजहब की नही बल्कि सबकी जुबान है। सभी जुबानों को मिलाकर उर्दू भाषा बनी है। सांसद प्रदीप सिंह ने समारोह में बोलते हुए कहा कि उर्दू की तरक्की के लिए वे लोकसभा में मुद्दा उठायेंगे। विधायक सरफराज आलम ने कहा उर्दू लचीली व सरल भाषा है। उर्दू की तरक्की के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दौरान सभा को संबोधित करने वाले अन्य मुस्लिम विद्वानों में मौलाना आरिफ, मौलाना जमाल, मंजूर साहब, मौलाना ताजुद्दीन, मौलाना मारूफ, मौ. गफ्फार आदि शामिल थे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, फिरोज आलम, सलाउद्दीन, हाफीज एकराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment