Saturday, November 26, 2011

क्षय रोग भगाने के लिए संकल्प लेने का आहवान



अररिया : अक्षय इंडिया परियोजना, ग्लोबल फंड राउंड-9 टीबी के तहत शुक्रवार को स्थानीय होटल प्रेसीडेंट में आद्रा इंडिया व व‌र्ल्ड विजन के तत्वावधान में स्वयंसेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्घाटन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज ने किया। इस सामुदायिक प्रशिक्षण में कुल 35 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर में टीबी आफिसर डा. मोईज ने यक्ष्मा के लक्ष्य एवं इससे बचने के उपाय पर प्रकाश डाला। वहीं आद्रा इंडिया की प्रोजेक्ट मैनेजर शालिनी सहाय ने टीबी मरीजों का अधिकार, जिम्मेदारी, सामुदायिक सहभागिता, सरकार द्वारा संचालित डाट्स इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी। मिस सहाय ने टीबी के लक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण में नुक्कड़ नाटक व हास्य के माध्यम से टीबी रोग को भगाने के लिए संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर आद्रा इंडिया के जिला समन्वयक शैलेज कुमार प्रोग्राम मैनेजर रूपेश रौशन, ग्रामीण बाल एवं मान विकास समिति के सचिव अरुण यादव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment