रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत स्थित मदरसा इमदादुल उलुम बोकड़ा में शनिवार को मुखिया गजाला खातुन की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में अन्नपूर्णा के लाभार्थियों के चयन तेरहवीं वित्त की राशि के उपयोग सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। आम सभा में उपस्थित लोगों ने मुखिया से पंचायत के गरीबों के बीच पेय जल स्रोत उपलब्ध कराये जाने की मांग की। वहीं वार्ड एक से 7 तक के वार्ड में डीलर नही रहने के कारण परेशानी का मुद्दा भी उठाया। इस आम सभा में पंचायत सचिव गयासउद्दीन, मो. मुश्ताक, पं. समिति मो. असरफ, वार्ड सदस्य नौशाद, मो. शाकिर, अरुण यादव, रिजवान मुज्जमिल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Sunday, November 20, 2011
लाभुक चयन को लेकर ग्रामीणों की आमसभा
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत स्थित मदरसा इमदादुल उलुम बोकड़ा में शनिवार को मुखिया गजाला खातुन की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में अन्नपूर्णा के लाभार्थियों के चयन तेरहवीं वित्त की राशि के उपयोग सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। आम सभा में उपस्थित लोगों ने मुखिया से पंचायत के गरीबों के बीच पेय जल स्रोत उपलब्ध कराये जाने की मांग की। वहीं वार्ड एक से 7 तक के वार्ड में डीलर नही रहने के कारण परेशानी का मुद्दा भी उठाया। इस आम सभा में पंचायत सचिव गयासउद्दीन, मो. मुश्ताक, पं. समिति मो. असरफ, वार्ड सदस्य नौशाद, मो. शाकिर, अरुण यादव, रिजवान मुज्जमिल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment