अररिया : लंबे अरसे के बाद शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई। बैठक में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त चावल मिलों के मालिक व प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में डीएम ने धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केन्द्र शीघ्र खोलने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से क्रय केन्द्र तक धान खरीद में किसी भी किस्म की दलाली अथवा बिचौलियागिरी नहीं दिखनी चाहिए। डीएम ने कहा कि दोनों एसडीओ समय-समय पर क्रय केन्द्र की जांच करेंगे तथा जांच के दौरान भंडारण स्थिति, क्रय का स्वरूप, दर आदि को भी परखेंगे। डीएम ने डीएसओ को भी निर्देश दिया कि एमओ से साप्ताहिक जांच करा कर प्रतिवेदन लें। बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीएसओ रविन्द्र राम के अलावा एसएफसी के जिला प्रबंधक, कई चावल मिलों के मालिक व प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment