Sunday, November 20, 2011

फारबिसगंज में खून बेचने वाला गिरोह सक्रिय

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में अवैध रूप से खून बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। दलालों के माध्यम से जरूरत मंदों को बेचा जाता है खून। यहां जान बचाने के लिए मनमाने कीमत पर खून का होता है सौदा। खून के सौदागरों की पहुंच निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक हैं। जहां जरूरतमंदों की ताक में ऐसे ताक में ऐसे धंधेबाज लगे रहते है जो जान का सौदा करते है। बताया जाता है कि इनके धंधे में कथित तौर पर अस्पताल कर्मियों की भूमिका भी रहती है, इन्हीं के माध्यम से खून बेचने वाले गिरोह की सक्रियता बनी रहती है। गत गुरुवार को रेफरल अस्पताल में एक प्रसव महिला मरीज को बिना जांच किये खून चढ़ाने तथा खून की खरीददारी के मामले ने इस धंधे की सच्चाई साबित कर दी है। बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल में पहुंची महिला मरीज केलिए एक आशा कार्यकर्ता के पति के द्वारा खून बेचने वाले गिरोह के दलालों से 2500 रुपया में खून खरीदा गया था, जिसे अस्पताल प्रबंधन की कथित तौर पर निगरानी के बिना ही महिला मरीज खून चढ़ा दिया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उक्त खून की जांच रिपोर्ट फिलहाल अस्पताल में भी उपलब्ध नही है। इस गंभीर लापरवाही के मामले में अस्पताल प्रशासन के द्वारा न तो खून का सौदा करने वाले रैकेट की शिनाख्त की जा सकी है और न ही दोषी अस्पताल कर्मी चिन्हित किये जाने की अब तक सूचना है। बताया जाता हैकि यहां पर काफी समय से खून के सौदागर निजी व सरकारी अस्पतालों में सक्रिय बने हुए है। मामले के खुलासे के बाद ही चिकित्सा प्रभारी डा. जेएन प्रसाद व अस्पताल प्रशासन ने भी इस बात को स्वीकार किया तथा दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

0 comments:

Post a Comment