कुर्साकांटा (अररिया) : एक तो उपभोक्ता सामानों की कीमत में बेतहाश वृद्धि उस पर कम वजन दिए जाने से उपभोक्ताओं का यहां दोहरा शोषण हो रहा है। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में माप तौल विभाग की उदासीनता से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मूल्य में बेतहाशा तेजी के साथ कम वजन के कारण उपभोक्ताओं पर अधिक भार पड़ रहा है। बाजार हो या हाट सभी जगह कम वजन की शिकायत आम बात हो गई है। प्रखंड के डुमरिया, सोनामनी गोदाम, लैलोखर, बलचन्दा, कुर्साकांटा व कुआड़ी हाट में सब्जी, चावल, मीट, मछली के विक्रेताओं के द्वारा घिसा हुआ बटखरा धड़ल्ले से प्रयोग किया जाता है। इतना ही नहीं बटखरे के अदंर का रंगा भी निकाल लिया जाता है जिससे वजन कम मिलता है और ग्राहक को पता भी नहीं चलता है। कई जगह तो ईट पत्थर आदि का बटखरे का भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन इस ओर विभागीय अधिकारियों का लगता है कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
0 comments:
Post a Comment