जोकीहाट(अररिया) : जिला सरपंच संघ का चुनाव रविवार को अररिया के एक मीटिंग हाल में सर्वसम्मति से किया गया। चुनाव की अध्यक्षता कर रहे जोकीहाट प्रमुख पति मो. आरफीन ने बताया कि सभी नौ प्रखंड के अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए जोकीहाट प्रखंड के चैनपुर मसुरिया के सरपंच अब्दुल हन्नान को जिलाध्यक्ष पद के लिए चुना। वहीं, कुर्साकांटा के सरपंच संघ के अध्यक्ष शमशुल आलम को जिला सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए अररिया के फैयाज आलम, उपाध्यक्ष पद के लिए फारबिसगंज के ब्रजेश कुमार राय एवं संरक्षक व प्रवक्ता पद के लिए नरपतगंज के जागेश्वर बिराजी का चयन किया गया। इस दौरान विजयी मुद्रा में नये अध्यक्ष ने कहा कि संघ को मजबूत करना ग्राम कचहरी के सदस्यों की समस्या का निदान करना, दबे कुचलों को न्याय दिलाना संघ का मकसद होगा। संघ के नेताओं ने कहा कि पंचायती राज के तहत मिले अधिकारों का कुछ मुखिया गण अतिक्रमण करते हैं जो दुखद है, इसका विरोध किया जायेगा। निर्वाचन के दौरान सरपंच छोटू सिंह, वीरेन्द्र मंडल, अजीबुद्दीन ने सरपंचों को दिये गये न्यायिक अधिकार का स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किये जाने की बात उठाई।
मौके पर जोकीहाट उपप्रमुख तारिक अनवर, पंसस सलाउद्दीन, सरपंच जहांआरा, जाबीर, रइसुद्दीन, अब्दुल रज्जाक, कृष्णानंद कुंवर, मो. नजीमुद्दीन, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment