कुर्साकांटा (अररिया) : सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत घर घर शौचालय का निर्माण प्रखंड क्षेत्र में हवा हवाई ही साबित हुआ है। जमाना जहां चांद पर जा पहुंचा है वहीं प्रखंड क्षेत्र में लोग खुले में शौच करने की आदत नहीं छोड़ पाये हैं। शौचालय के अभाव के कारण लोग आसमान के नीचे खेत, झाड़ी व अन्य जगहों पर शौच जाने को मजबूर हैं। खासकर गरीबों व महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान यहां ढ़ाक के तीन पात साबित हो रहे हैं। प्रखंड के डुमरियां, आशाभाग बटराहा, चैता, सिकटिया, पगडेरा, मेंहदीपुर, पहुंसी, मधुबनी कुआड़ी व कुर्साकांटा जैसे अधिकांश गांवों में शौचालय नही होने के कारण पुरुष एवं महिलाएं सड़क के किनारे शौच जाने को मजबूर हैं।
शाम ढलने के बाद खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र के कई लोगों का कहना है कि बीपीएल परिवार वालों को शौचालय देने की योजना चलायी गई है किंतु प्रखंड क्षेत्र में यह योजना विफल साबित हो रही है।
0 comments:
Post a Comment