Wednesday, November 23, 2011

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च


जोगबनी(अररिया) : लीड इंटेलीजेंस के आलोक में एसएसबी कस्टम जोगबनी थाना, जीआरपी व मार्केटिंग पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को फ्लैग मार्च किया गया।
इस संबंध में एसएसबी के डिप्टी सेनानायक बीआर चौहान ने बताया कि सीमा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जीवन यापन देने, संपत्ति की रक्षा, तस्करों व असामाजिक तत्वों में भय पैदा कर उसे सीमा से दूर रखना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह का फ्लैग मार्च संयुक्त रूप से प्रत्येक माह किया जायेगा।
मौके पर प्रशिक्षित द्वारा सीमा पर वाहनों की जांच भी की गयी। मार्केटिंग पदाधिकारी प्रवीण चॉद ने इंद्रा नगर में कुछ जगहों पर छापेमारी भी की। इस अवसर पर सहायक सेनानायक रंजीत दास, कस्टम के दीपक, शाहिद अफजल, फारबिसगंज कस्टम, जोगबनी थाना के एएसआई कामत सिंह सहित जीआरपी, आरपीएफ व एसएसबी महिला बटालियन की जवान भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment