Sunday, November 20, 2011

सोलर लाइट योजना में भी बिचौलियाखोरी का घुन

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत योजना से लगाई गई सोलर योजना बिचौलियों की मिलीभगत से खाओ पकाओ योजना बन गयी है। पंचायत 12वीं वित योजना से 2007-08-09-10 में बसैटी, गुणवंती, बौसी, मझुआ पूरब, खड़हर्ट, होसा, पपीरा, मिर्जापुर सहित अन्य पंचायतों के सैकड़ों सोलर लाइट लगाये गये परंतु बिचौलियों कि मेहरबानी से अधिकांश अपने स्थान से गायब है या फिर खराब पड़े है। जिसे देखने वाला कोई नही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जन प्रतिनिधि व पंचायत सचिवों ने अधिक कमीशन के लालच में बिचौलियों के माध्यम से घटिया कंपनी के सोलर लाईट लगवा दिये, जो कुछ दिनों में खराब हो गये। वहीं, कुछ स्थानों में लगे सोलर लाइट चोरों द्वारा उड़ा लिये गये। इधर गुणवंती पंचायत के मुखिया अर्चना देवी ने सभी आरोपों को बुनियाद बताते हुए कहा कि जो खराब हो गये है उसे मरम्मत कराया जायेगा। वही बसैटी पंचायत के मुखिया निभो देवी का कहना है कि उनके समय काल में सोलर लाइट नही लगाये गये। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment