Sunday, November 20, 2011

कस्टम एजेंटों ने शुरू की काम रोको हड़ताल


जोगबनी (अररिया) : कस्टम क्लीयरिंग हेतु ट्रांसपोर्ट के सामने मुख्य सड़क पर खड़ा माल सहित ट्रैक्टर को एसएसबी द्वारा जबरन जब्त किये जाने के विरोध में भारत-नेपाल के कस्टम क्लीयरिंग एजेंटों ने रविवार से समस्या निदान होने तक अपने को कार्य से अलग रखा है। जिस कारण दोनों ओर का आयात-निर्यात प्रभावित हुआ है।
इधर, एसएसबी के विरोध में इन कर्मियों की एक बैठक पीताम्बर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें एसएसबी द्वारा अनावश्यक ट्रेडर्स को परेशान करने पर विरोध जताते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया गया।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को एसएसबी द्वारा एक नेपाली ट्रैक्टर (मे1त/178) पर लदा मोबाइल बैग व टिश्यू पेपर को सीमा से महज 50 गज की दूरी पर एनआरसी ट्रांसपोर्ट के पास से कागजात के अभाव में जब्त किया था। जिसके विरोध में इन लोगों द्वारा कार्य रोको प्रस्ताव लाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से गजेन्द्र ठाकुर, नरेश यादव, खुर्शीद खान, राजेश गुप्ता, आजाद, जीतू राय, आरके मिश्रा, सुधीर मिश्रा, राजकुमार गिरि, वीजेन्द्र परासर, प्रवीण जोशी, भरत यादव, राजन्दन यादव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment