अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे जिले में सर्वे कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत साक्षरता कर्मियों ने एक-एक वार्ड में पहुंचकर साक्षर व निरक्षर लोगों का आंकड़ा जुटाए। सर्वे कार्य में 11 हजार सर्वेक्षी एवं 23660 कर्मियों को लगाया गया था। सर्वे कार्यक्रम के बाद इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी जायेगी।
कार्यक्रम का मानिटरिंग करने के बाद जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बासुकी नाथ झा ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर से जिले के तमाम पंचायतों में निरक्षरता का कलंक दूर करने के लिये केन्द्र खोले जायेंगे। केन्द्र के कर्मी निरक्षर लोगों को साक्षर करने का काम तो करेंगे ही इसके अलावा साक्षर लोगों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का काम करेंगे। श्री झा ने बताया सर्वेक्षण कार्यक्रम के लिये प्रत्येक वार्डो में 4 महिला व 4 पुरुष लगाये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment