Wednesday, November 23, 2011

चावल व राशि के अभाव में बंद है एमडीएम


नरपतगंज (अररिया) : विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से चलायी गई मध्यान्ह भोजन योजना लापरवाही के कारण अपना उद्देश्य पूरा करने मे विफल साबित हो रही है।
मिड-डे-मिल योजना आज प्रखंड में सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। प्रखंड के दो दर्जन से अधिक विद्यालय कही चावल के आवंटन तो कहीं राशि के अभाव में तो कहीं ग्रामीण राजनीति के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। मधुरा पश्चिम के नवसृजित विद्यालय प्रधान संजय इन्दू एवं पोसदाहा के मुकुन्द मणि ने बताया कि किसी भी नवसृजित विद्यालय में एमडीएम चालू नहीं है जिससे बच्चों की उपस्थिति दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। नवसृजित विद्यालय के बच्चे इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं।

0 comments:

Post a Comment