अररिया : सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुमंडल आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सिविल एसडीओ डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में एक बार फिर सभी एमओ ने एसएफसी व एफसीआई में खाद्यान्न अभाव का मुद्दा उठाया। एमओ का कहना था कि गोदाम में खाद्यान्न का स्टाक खत्म है, अब भी अनुमंडल में डीलरों का 26 हजार क्विंटल अनाज बांकी है। बैठक में बताया गया कि अररिया का सवा दो हजार, रानीगंज 7 हजार, पलासी 4 हजार, जोकीहाट का तीन हजार क्विंटल अनाज गोदाम से उठाव का ड्राफ्ट मात्र पांच फीसदी डीलरों ने लगाया है। एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर को रानीगंज तथा 16 दिसंबर को सिकटी में सभी एमओ के साथ जविप्र दुकान की जांच की जायेगी। इस मौके पर एडीएसओ मो. नासीरउद्दीन, हारुण रशीद, सुरेश मंडल, बजरंगी चौधरी आदि मौजूद थे।
Monday, December 12, 2011
अनुमंडल के डीलरों का 26 हजार क्विंटल अनाज बांकी
अररिया : सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुमंडल आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सिविल एसडीओ डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में एक बार फिर सभी एमओ ने एसएफसी व एफसीआई में खाद्यान्न अभाव का मुद्दा उठाया। एमओ का कहना था कि गोदाम में खाद्यान्न का स्टाक खत्म है, अब भी अनुमंडल में डीलरों का 26 हजार क्विंटल अनाज बांकी है। बैठक में बताया गया कि अररिया का सवा दो हजार, रानीगंज 7 हजार, पलासी 4 हजार, जोकीहाट का तीन हजार क्विंटल अनाज गोदाम से उठाव का ड्राफ्ट मात्र पांच फीसदी डीलरों ने लगाया है। एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर को रानीगंज तथा 16 दिसंबर को सिकटी में सभी एमओ के साथ जविप्र दुकान की जांच की जायेगी। इस मौके पर एडीएसओ मो. नासीरउद्दीन, हारुण रशीद, सुरेश मंडल, बजरंगी चौधरी आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment